दाती मदन समेत उसके तीन भाइयों के खिलाफ सीबीआई ने पूरक चार्जशीट पेश की, शिष्या ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

पाली तथा दिल्ली में शनिधाम आश्रम संचालित करने वाले दाती मदन और उसके तीन भाइयों के खिलाफ शिष्या से दुष्कर्म करने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूरक चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई के अधिकारियों ने कोर्ट में पहुंचकर सीलबंद लिफाफे में पूरक चार्जशीट सौंपी।


शर्तों के साथ दी थी जमानत


दाती मदन को 22 जनवरी 2019 को कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी थी। कोर्ट की अनुमति के बिना विदेश जाने पर भी रोक लगाई थी। गौरतलब है कि 3 अक्टूबर 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने दाती मदन  और उसके 3 भाइयों के खिलाफ दुष्कर्म के मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं था, लेकिन सीबीआई 15 महीने बाद भी दाती मदन और उसके 3 भाइयों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई थी। इसको लेकर कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाकर 4 मार्च को पूरक चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए थे। 


Image result for dati maharaj