मुख्यमंत्री गहलोत की तबीयत गड़बड़ाई, बुखार के कारण किसी कार्यक्रम में नहीं ले पाए हिस्सा

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत सोमवार को गड़बड़ा गई। उन्हें हल्का बुखार है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में गहलोत के आज के जोधपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए है। तबीयत खराब होने के कारण गहलोत सर्किट हाउस में प्रस्तावित जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाए।  चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बाद में गहलोत के स्थान पर जनसुनवाई की। 


मुख्यमंत्री गहलोत के जोधपुर प्रवास के दौरान हमेशा सर्किट हाउस में जनसुनवाई करते है। इस दौरान पूरे जोधपुर संभाग के लोग बड़ी संख्या में अपनी-अपनी समस्या समाधान के लिए बड़ी उम्मीद के साथ सर्किट हाउस पहुंचते है। आज भी बड़ी संख्या में लोग सर्किट हाउस पहुंच गए। सब लोग मुख्यमंत्री के कक्ष से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। बाद में बताया गया कि गहलोत को देर रात बुखार आ गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें दवा देकर आराम करने की सलाह दी। गहलोत के स्थान पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जनसुनवाई में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन ज्ञापन लिए। मुख्यमंत्री गहलोत को आज मथुरादास माथुर अस्पताल में एक शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेना था। फिलहाल समारोह में रघु शर्मा ही पहुंचे है। मुख्यमंत्री अभी तक सर्किट हाउस में ही है। बताया जा रहा है कि दोपहर तक आराम करने के बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।Image result for ashok gehlot